Monday, February 21, 2011

अंकों के आइने में टीम इंडिया की संभावनाएं

अंकों के आइने में टीम इंडिया की संभावनाएं
विश्व आर निगम
वर्ल्ड कप का आगाज़ हो चुका है और करोड़ों देशवासियों के जेहन में अब यही सवाल है कि क्या धोनी के धुरंधर इस बार कप अपने नाम कर पाएंगे? यूं तो कागज पर टीम इंडिया को बहुत मजबूत टीम माना जा रहा है और उसके कप जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं, लेकिन क्या सितारे भी उनके पक्ष में हैं।
तो आइए अंकों के आइने में टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं को टटोलने की कोशिश करते हैं-
महेन्द्र सिंह धोनी –
धोनी टीम के कप्तान हैं और उन्हें सबसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। एकदिवसीय मैचों में हाल के दिनों में धोनी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। अंकों का गणित लगाएं तो धोनी की जन्म तिथि ७ जुलाई १९८१ है और धोनी के शुभ अंक २,१ और ७ हैं और धोनी इस समय अपने ३०वें वर्ष में है जो उनके लिए औसत ही दिखाई देता है। इस प्रकार धोनी का प्रदर्शन इस विश्वकप में औसत ही रहेगा। उन्हें रन बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी और भारत को जीत दिलाने के लिए बाकी खिलाडियों के सहयोग की अधिक आवश्यकता पड़ेगी।

वीरेंद्र सहवाग-
वीरेन्द्र सहवाग का बल्ला बोला तो विपक्षी टीमों का बिस्तर बंधना तय है। सहवाग की जन्म तिथि २० मार्च 1978 है और इस प्रकार सहवाग के शुभ अंक 2, 1 और 7 है और सहवाग इस समय अपने 33वें वर्ष में है, जो उनके लिए औसत से कुछ अच्छा है। परन्तु २० मार्च के बाद सहवाग ३४वें वर्ष में प्रवेश कर लेंगे, जो उनके महत्वपूर्ण वर्षों में से एक है। इस प्रकार सहवाग भारत के लिए क्वार्टर फ़ाइनल से फ़ाइनल तक के महत्त्वपूर्ण मैचों में जीत के सूत्रधार हो सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर-
सचिन तेंदुलकर की जन्म तिथि २४ अप्रैल १९७३ है और सचिन इस समय अपने ३८वे वर्ष में हैं। सचिन का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है लेकिन इस बार प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में कुछ कम रहेगा।

युवराज सिंह-
युवराज पिछले कुछ समय से अपने पुराने अंदाज़ में खेलने में असमर्थ रहे है परन्तु १२ दिसम्बर २०१० को युवराज ने अपने ३० वें वर्ष में प्रवेश किया है, जिसका योग उनके मूलांक ३ पर आता है. यह वर्ष उनके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इस प्रकार इस विश्व कप में युवराज भारत के लिए जीत की बड़ी उम्मीद बन सकते है.

गौतम गंभीर-
गौतम गंभीर की जन्म तिथि १४ अक्टूबर १९८१ है. उनके महत्वपूर्ण अंक ५ और १ है. और इस समय गंभीर ३०वे वर्ष में चल रहे है. गंभीर के लिए भी यह समय बहुत अच्छा नही दिखता गंभीर के लिए २९वा वर्ष भी ख़ास नही था और इसी लिए वो पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान चल रहे है.


हरभजन सिंह-
गेंदबाजी के क्षेत्र में भारत को हरभजन से बहुत आशाएं रहेंगी . हरभजन सिंह की जन्म तिथि ३ जुलाई १९८० है और हरभजन के शुभ अंक ३, ६ और १ है. हरभजन इस समय ३१वे वर्ष में है. यह वर्ष हरभजन के लिए औसत से कुछ कुछ अच्छा ही रहेगा.

ज़हीर खान-
ज़हीर खान की जन्म तिथि ७ अक्टूबर १९७८ है और ज़हीर के शुभ अंक ७, २ और ६ है. ज़हीर इस समय ३३ वे वर्ष में चल रहे है जो ६ अंक पर जुड़ कर आता है. इस प्रकार यह वर्ष उनके लिए अच्छा रहेगा.

सुरेश रैना-
सुरेश रैना की जन्म तिथि २४ नवम्बर १९८६ है और जन्म तिथि के अनुसार उनके शुभ अंक ६, ३ और ९ है. पिछले वर्ष रैना अपने २४वे वर्ष में थे और उन्होंने पिछले वर्ष बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था परन्तु २४ नवम्बर के बाद रैना ने अपने २५वे वर्ष में प्रवेश किया है जो कि उनके लिए ख़ास अच्छा नही है और उसके बाद उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आई है इस प्रकार रैना का भी लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल है.
युसूफ पठान-
युसूफ पठान से भी इस विश्व कप में टीम को बहुत आशाएं रहेंगी. युसूफ की जन्म तिथि- १७ नवम्बर १९८२ है और जन्म तिथि के अनुसार ८, ३ और १ अंक उनके लिए अच्छे है युसूफ इस समय २९वे वर्ष में है और अंक ज्योतिष के लिहाज़ से उनके लिए भी यह वर्ष ख़ास सफल साबित नही होगा.
अन्य खिलाडियों में आशीष नेहरा और इशांत शर्मा है जिनके प्रदर्शन पर टीम की जीत का दारोमदार रहेगा.
आशीष नेहरा की जन्म तिथि २९ अप्रैल १९७९ है और इस प्रकार उनका मूलांक २ और भाग्यांक ५ है इस समय नेहरा अपने ३२वे वर्ष में चल रहे है जो उनके भाग्यांक पर जुड़ कर आता है इस प्रकार यह वर्ष उनके लिए निर्णायक साबित होगा. नेहरा इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.

दूसरी ओर इशांत शर्मा है जिनकी जन्म तिथि २ सितम्बर १९८८ है उनका भी मूलांक २ और भाग्यांक १ है और वो २३वे वर्ष में चल रहे है जिसका योग ५ पर आता है परन्तु उनके लिए यह वर्ष अच्छा साबित नही होगा और इशांत का इस विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल ही लगता है.
इस प्रकार भारत की जीत के लिए इस विश्व कप में सहवाग, युवराज और ज़हीर मुख्य सूत्रधार हो सकते है. इनका प्रदर्शन टीम की जीत में सबसे महत्वपूर्ण रहेगा. परन्तु धोनी, सचिन और गंभीर का उनके महत्वपूर्ण वर्ष में ना होना भारत के लिए परेशानी बन सकता है. भारत के लिए मुख्यतः २, ३ और ६ के योग पर होने वाले मैच अच्छे रहेंगे.

No comments: