Monday, February 21, 2011

अंकों के आइने में टीम इंडिया की संभावनाएं

अंकों के आइने में टीम इंडिया की संभावनाएं
विश्व आर निगम
वर्ल्ड कप का आगाज़ हो चुका है और करोड़ों देशवासियों के जेहन में अब यही सवाल है कि क्या धोनी के धुरंधर इस बार कप अपने नाम कर पाएंगे? यूं तो कागज पर टीम इंडिया को बहुत मजबूत टीम माना जा रहा है और उसके कप जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं, लेकिन क्या सितारे भी उनके पक्ष में हैं।
तो आइए अंकों के आइने में टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं को टटोलने की कोशिश करते हैं-
महेन्द्र सिंह धोनी –
धोनी टीम के कप्तान हैं और उन्हें सबसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। एकदिवसीय मैचों में हाल के दिनों में धोनी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। अंकों का गणित लगाएं तो धोनी की जन्म तिथि ७ जुलाई १९८१ है और धोनी के शुभ अंक २,१ और ७ हैं और धोनी इस समय अपने ३०वें वर्ष में है जो उनके लिए औसत ही दिखाई देता है। इस प्रकार धोनी का प्रदर्शन इस विश्वकप में औसत ही रहेगा। उन्हें रन बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी और भारत को जीत दिलाने के लिए बाकी खिलाडियों के सहयोग की अधिक आवश्यकता पड़ेगी।

वीरेंद्र सहवाग-
वीरेन्द्र सहवाग का बल्ला बोला तो विपक्षी टीमों का बिस्तर बंधना तय है। सहवाग की जन्म तिथि २० मार्च 1978 है और इस प्रकार सहवाग के शुभ अंक 2, 1 और 7 है और सहवाग इस समय अपने 33वें वर्ष में है, जो उनके लिए औसत से कुछ अच्छा है। परन्तु २० मार्च के बाद सहवाग ३४वें वर्ष में प्रवेश कर लेंगे, जो उनके महत्वपूर्ण वर्षों में से एक है। इस प्रकार सहवाग भारत के लिए क्वार्टर फ़ाइनल से फ़ाइनल तक के महत्त्वपूर्ण मैचों में जीत के सूत्रधार हो सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर-
सचिन तेंदुलकर की जन्म तिथि २४ अप्रैल १९७३ है और सचिन इस समय अपने ३८वे वर्ष में हैं। सचिन का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है लेकिन इस बार प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में कुछ कम रहेगा।

युवराज सिंह-
युवराज पिछले कुछ समय से अपने पुराने अंदाज़ में खेलने में असमर्थ रहे है परन्तु १२ दिसम्बर २०१० को युवराज ने अपने ३० वें वर्ष में प्रवेश किया है, जिसका योग उनके मूलांक ३ पर आता है. यह वर्ष उनके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इस प्रकार इस विश्व कप में युवराज भारत के लिए जीत की बड़ी उम्मीद बन सकते है.

गौतम गंभीर-
गौतम गंभीर की जन्म तिथि १४ अक्टूबर १९८१ है. उनके महत्वपूर्ण अंक ५ और १ है. और इस समय गंभीर ३०वे वर्ष में चल रहे है. गंभीर के लिए भी यह समय बहुत अच्छा नही दिखता गंभीर के लिए २९वा वर्ष भी ख़ास नही था और इसी लिए वो पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान चल रहे है.


हरभजन सिंह-
गेंदबाजी के क्षेत्र में भारत को हरभजन से बहुत आशाएं रहेंगी . हरभजन सिंह की जन्म तिथि ३ जुलाई १९८० है और हरभजन के शुभ अंक ३, ६ और १ है. हरभजन इस समय ३१वे वर्ष में है. यह वर्ष हरभजन के लिए औसत से कुछ कुछ अच्छा ही रहेगा.

ज़हीर खान-
ज़हीर खान की जन्म तिथि ७ अक्टूबर १९७८ है और ज़हीर के शुभ अंक ७, २ और ६ है. ज़हीर इस समय ३३ वे वर्ष में चल रहे है जो ६ अंक पर जुड़ कर आता है. इस प्रकार यह वर्ष उनके लिए अच्छा रहेगा.

सुरेश रैना-
सुरेश रैना की जन्म तिथि २४ नवम्बर १९८६ है और जन्म तिथि के अनुसार उनके शुभ अंक ६, ३ और ९ है. पिछले वर्ष रैना अपने २४वे वर्ष में थे और उन्होंने पिछले वर्ष बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था परन्तु २४ नवम्बर के बाद रैना ने अपने २५वे वर्ष में प्रवेश किया है जो कि उनके लिए ख़ास अच्छा नही है और उसके बाद उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आई है इस प्रकार रैना का भी लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल है.
युसूफ पठान-
युसूफ पठान से भी इस विश्व कप में टीम को बहुत आशाएं रहेंगी. युसूफ की जन्म तिथि- १७ नवम्बर १९८२ है और जन्म तिथि के अनुसार ८, ३ और १ अंक उनके लिए अच्छे है युसूफ इस समय २९वे वर्ष में है और अंक ज्योतिष के लिहाज़ से उनके लिए भी यह वर्ष ख़ास सफल साबित नही होगा.
अन्य खिलाडियों में आशीष नेहरा और इशांत शर्मा है जिनके प्रदर्शन पर टीम की जीत का दारोमदार रहेगा.
आशीष नेहरा की जन्म तिथि २९ अप्रैल १९७९ है और इस प्रकार उनका मूलांक २ और भाग्यांक ५ है इस समय नेहरा अपने ३२वे वर्ष में चल रहे है जो उनके भाग्यांक पर जुड़ कर आता है इस प्रकार यह वर्ष उनके लिए निर्णायक साबित होगा. नेहरा इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.

दूसरी ओर इशांत शर्मा है जिनकी जन्म तिथि २ सितम्बर १९८८ है उनका भी मूलांक २ और भाग्यांक १ है और वो २३वे वर्ष में चल रहे है जिसका योग ५ पर आता है परन्तु उनके लिए यह वर्ष अच्छा साबित नही होगा और इशांत का इस विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल ही लगता है.
इस प्रकार भारत की जीत के लिए इस विश्व कप में सहवाग, युवराज और ज़हीर मुख्य सूत्रधार हो सकते है. इनका प्रदर्शन टीम की जीत में सबसे महत्वपूर्ण रहेगा. परन्तु धोनी, सचिन और गंभीर का उनके महत्वपूर्ण वर्ष में ना होना भारत के लिए परेशानी बन सकता है. भारत के लिए मुख्यतः २, ३ और ६ के योग पर होने वाले मैच अच्छे रहेंगे.

World Cup Predictions- India

World cup is about to begin and every Indian fan wants to see India repeating 1983’s victory. We are analyzing team India’s world cup chances on the basis of numerology.
So, first we will see how favourable are stars for our captain Mahendra Singh Dhoni. Dhoni’s DOB is 7th july 1981. So, his favourable numbers are 2, 1 and 7 and now dhoni is in his 30th year which adds on number 3 and 3 is not a very favourable number for Dhoni. So, dhoni’s performance will be just average in this world cup and he will require other players support.
Virender Sehwag- Sehwag is one the most attacking batsmen in cricket’s history and he can turn every game in India’s favour. His DOB is 20th march 1978 and his lucky numbers are also 2, 1 and 7 presently he is in his 33rd year which is just above average year for him but good thing is that on 20th march Sehwag will enter in his 34th year which is one of the best years for him. So, that is a good news for India also.
Sachin Tendulkar- Now we will analyze DOB of cricket’s God, Sachin Tendulkar. Sachin’s DOB is 24th April 1974 and his favourable numbers are 3, 6 and 1 but he is in his 38th year which is adding on number 2. Number 2 is not very favourable for Sachin. So, he will not be in his best form in this world cup.
Yuvraj Singh- Now, the most stylish batsman Yuvraj Singh. He was not in his best form in recent past. His DOB is 12th December 1981. So, his favourable numbers are 3, 6 and 9 and he is now in his 30th year which adds on his lucky number 3. So, in this world cup Yuvraj can be a key player in India’s victories.
Gautam Gambhir- Now we will talk about IPL’s most expensive player Gautam Gambhir, his DOB is 14th October 1981 and his favourable numbers are 5, 1and currently Gambhir is running in his 30th year which adds on number 3 and performance wise this year will not be a very successful year for him.
Harbhajan Singh- Harbhajan’s DOB is 3rd july 1980 and his favourable numbers are 3, 6 and 1 and he is in his 31st year which will be an above average year for him.
Zaheer Khan- Zaheer’s DOB is 7th October 1978 and his favourable numbers are 7, 1 and 6. Zaheer is presently running in his 33rd year which adds on his favourable number. So, Zaheer will be in his good touch.
Suresh Raina- Suresh Raina’s DOB is 24th November 1986 and his lucky numbers are 3, 6, 9 and he has performed very well last year because he was in his 24th year which adds on his lucky numbers but now he is in his 25th year and this year will not be a successful year for him.
Next one is the Big hitter Yusuf Pathan- Yusuf’s DOBis 17th November 1982. So, his favourable numbers are 8, 3 and 1 but now he is running in his 29th year which adds on number2 and number 2 is not a friend number of 2. So, this year will not be a successful year for Yusuf.
Other than these players, Ashish Nehra and Ishant Sharma are two players who can turn any game for India and their performance will be crucial for India.
Ashish Nehra’s DOB is 29 April 1979 and his lucky number is 2 and destiny number is 5. He is presently in his 32nd year which is adding on his destiny number 5 so, this world cup will be a deciding phase of his career. Nehra will perform above average in this world cup.
Ishant Sharma’s DOBis 2nd September 1988 and his lucky number is 2 and destiny number is 1. Ishant is currently in his 23rd year which is adding on number 5 and 5 is not a friend number of 2 and Ishant will not be able to perform according to his calibre in this world cup.
So, numerology wise for Team India Sehwag and Yuvraj are the two biggest hopes in this world cup as they are in their important years but the negative point is that team India’s other key players like Sachin, Dhoni, Gambhir and Harbhajan are not in their best years. Dates adding on number 2, 3 and 6 will be favourable for Team India.