Saturday, July 31, 2010

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे: अपने मित्रो को पहचाने अंको के आधार पर.
- विश्व आर. निगम

१ अगस्त २०१० को फ्रेंडशिप डे है और मित्रो का महत्व हम सभी अपने जीवन में जानते है. हम सभी को किसी ऐसे मित्र की तलाश रहती है जिसके साथ हम अपने विचार बाँट सके. एक मित्र न केवल हमें समय बिताने में मदद करता है बल्कि सही मित्र हमारी अच्चैयों को सराहते है और हमारी बुराइयों कोई निंदा करते है जिससे हमें अपने गुणों को बढ़ने और बुराइयों को कम करने में मदद मिलती है. हम अंक शास्त्र के माध्यम से हर व्यक्ति क मोलांक के हिसाब से उसके लिए अनुकूलमीत्र मूलांक नीचे बता रहे है-

मूलांक १(१, १० ,१९ , २८)

मूलांक एक का स्वामी सूर्य है और इस मूलांक के लोगो में सूर्य की विशेषताए पायी जाती है.

विशेष गुण- उच्च महत्वाकांक्षा , लगन , नेतृत्व क्षमता , खुले विचार, सुद्रण शारीरिक रचना, असलियत से रूबरू होना .

विशेष कमियां- महत्वाकांक्षा का बहुत अधिक बढ़ जाना, दूसरो के प्रति विचार शुन्यता, अत्यधिक क्रोध, समूह में काम न कर पाने की कमी.

आपके लिए उचित मित्र मूलांक- उपरोक्त विशेषताओ के आधार पर २, ४, और ७ मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता करना पसंद करेंगे और ये मूलांक आपको सही तरह से समझ सकेंगे क्यूंकि २ और ७ चंद्रमा शासित अंक है जो की सूर्य के लिए अति शुभ है और ४ सूर्य से ही शासित अंक है.

मूलांक २(२, ११, २०, २९)

मूलांक एक का स्वामी चन्द्रमा है और इस मूलांक के लोगो में चन्द्रमा की विशेषताए पायी जाती है.

विशेष गुण- सामंजस्य स्थापित करने की प्रवत्ति, दूसरों से अच्छे गुणों का ग्राह्य करने की प्रवत्ति, रजनीति निपुण, प्रेम पूर्ण, शान्तिपूर्ण,संवेदन शीलता.

विशेष कमियां- अति-संवेदनशीलता का होना, आलस्य, धूर्तता, लोगो के द्वारा आसानी से उपयोग कियइ जाने की कमी.

आपके लिए उचित मित्र मूलांक- उपरोक्त विशेषताओ के आधार पर 1, ४, और ७ मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता करना पसंद करेंगे और ये मूलांक आपको सही तरह से समझ सकेंगे क्यूंकि १ और ४ सूर्या शासित अंक है और वो आपको आलस्य और अतिसंवेदन शीलता से बचाते है जबकि ७ चन्द्रमा के द्वारा ही शासित अंक है जिसके साथ आप अपने विचारों को बाँटने में सहज महसूस करते है.

मूलांक ३ (३ , १२ , २१ , ३०)

मूलांक ३ का स्वामी ब्रहस्पति है और इस मूलांक के लोगो में ब्रहस्पति की विशेषताए पाई जाती है. जैसे की कलात्मकता और कला प्रेम

विशेष गुण- प्रस्त्तुतिकरण, वाक्पटुता, कलात्मक सोच, सामाजिक पद प्राप्ति की आकांशा, आशावादी रवैया.

विशेष कमियां- वास्तविकता से दूर, जल्दी टूट जाने की आदत, अत्यधिक दिखावटी होने की प्रवत्ति, मनमौजी प्रवत्ति.

आपके लिए उचित मित्र मूलांक- उपरोक्त विशेषताओ के आधार पर ६ , और ९ मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता करना पसंद करेंगे और ये मूलांक आपको सही तरह से समझ सकेंगे क्यूंकि ६ शुक्र शासित अंक है और वह आपको वास्तविकताअ से जोड़े रखता है जबकि ९ मंगल का अंक है जो आपके मनमौजी प्रवत्ति को काबू में रखता है.

मूलांक ४(४, १३, २२, 31)

मूलांक ४ सूर्य द्वारा शासित अंक है और इस अंक के लोगो में सूर्य की ही विशेषताए अधिक होती है. जैसे कर्त्तव्य परयाद्ता और लगाव.

विशेष गुण- सहयोग करने की आदत, परमपराओ का पालन करने की आदत, कर्तव्य परायण, स्थिरता, जीवन को ले कर प्रायोगिक विचार

विशेष कमियां- नयी आदतों के अनुसार ढलने में परेशानी, उबाऊ, दूसरों से अधिक अपेक्षा करने की प्रवत्ति,

आपके लिए उचित मित्र मूलांक- उपरोक्त विशेषताओ के आधार पर 1 और 2 मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता करना पसंद करेंगे और ये मूलांक आपको सही तरह से समझ सकेंगे क्यूंकि ४ अंक कास्वभाव कुछ अलग होता है और अधिक लोग आपको समझ नही पाते यहाँ तक की ४ मूलांक ४ से भी कई बार अच्छी नही बनती.

मूलांक ५ (५ , १४ , २३)

मूलांक 5 का स्वामी बुध है और इस अंक के लोगो में बुध की विशेषताए पायी जाती है जैसे व्यापार और वाणिज्य सम्बंधित कार्यो को करने की निपुणता.

विशेष गुण- विस्तारवादी नीति, विचारों के संचार का गुण, जिज्ञासु, नयी स्थितियों में ढलने की विशेषता, गर्म जोशी का स्वाभाव.

विशेष कमियां- अस्थिरता, वस्तुओ के उपभोग का आदि होने की प्रवत्ति, गैरजिम्मेदार रवैया, अधीरता.

आपके लिए उचित मित्र मूलांक- उपरोक्त विशेषताओ के आधार पर १, 8 और 9 मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता करना पसंद करेंगे और ये मूलांक आपको सही तरह से समझ सकेंगे क्यूंकि ये अंक आपको स्थिर और धर्यवान बनाने में सहायता करते है.

मूलांक ६(६, १५, 24)

मूलांक ६ का स्वामी शुक्र है और इस मूलांक के लोगो में शुक्र की विशेषताए पायी जाती हैं जैसे की वह मनोरंजन और ख्याति के क्षेत्र में निपुण होते हैं.

विशेष गुण- जिम्मेदार रवैया, रक्षक स्वभाव, स्थिरता, संतुलित आचरण, उदारता और दयालुता.

विशेष कमियां- अत्यधिक जिम्मेदारी निभाने की आदत जिससे आपके आस पास के लोगों को परेशानी होती है, दूसरों के द्वारा उपयोग हो जाने की कमी, जटिल स्वभाव,उलझनपूर्ण स्वभाव.

आपके लिए उचित मित्र मूलांक- उपरोक्त विशेषताओ के आधार पर १, 8 और 9 मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता करना पसंद करेंगे और ये मूलांक आपको सही तरह से समझ सकेंगे क्यूंकि १ सूर्य का अंक है जो आपको जटिलता से बचाता है और ३,९ तो ६ के श्रंखला के ही अंक है जो सामान गुणों से पूर्ण होते है.

मूलांक ७(७,१६,२५,)

मूलांक ७ चन्द्रमा द्वारा शासित अंक है और इस अंक के लोगो में चन्द्रमा की विशेषताए पायी जाती है.

विशेष गुण- विश्लेषण क्षमता, तथ्यात्मकता, अविष्कारक, ज्ञान- प्राप्ति क लिए उत्सुकता, पूर्वाभास.

विशेष कमियां- हार मान लेने की आदत, अत्यधिक जोड़ घटने की प्रवत्ति, अत्यधिक अंदरूनी जीवन व्यतीत करने वाले,

आपके लिए उचित मित्र मूलांक- उपरोक्त विशेषताओ के आधार पर २ , ४ और ९ मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता करना पसंद करेंगे और ये मूलांक आपको सही तरह से समझ सकेंगे क्यूंकि २ to आपके ही सामान चन्द्रमा का अंक है जिससे आप अपने विचारो को बाटने में सहज महसूस करेंगे और ४ और ९ आपको अंत तक संघर्ष करने की प्रवत्ति प्रदान करते है.

मूलांक ८(८,१७,२६)
मूलांक ८ का स्वामी शनि है और इस अंक के लोगो में शनि की विशेषताए पाई जाती है जैसे धैर्य और सोचने की शक्ति.

विशेष गुण- महत्वाकांक्षी, विचारशील, नेतृत्व क्षमता, वीरता, प्रभावशाली व्यक्तित्व, पैसे के लें-दें में सफल.

विशेष कमियां- लालची प्रवत्ति, भौतिकतावादी विचार, दूसरो के प्रति असंवेदनशील रवैया, समय पर ना पहुचना, अक्खड़ रवैया,

आपके लिए उचित मित्र मूलांक- उपरोक्त विशेषताओं के आधार पर आधार पर ३ और ५ मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता करना पसंद करेंगे और ये मूलांक आपको सही तरह से समझ सकेंगे क्यूंकि ३ आपको कलात्मकता प्रदान करता है और ५ आपको लोगो के बीच संवेदनशील बनाता है और इससे आप समाज में सम्मान दिलाते है.

मूलांक ९(९, १८, २७)
मूलांक ९ का स्वामी मंगल है और इस अंक के लोगो में मंगल की विशेषताए पायी जाती है जैसे जुझारूपन और रक्षा करने की प्रवत्ति.

विशेष गुण- दान करने की प्रवत्ति, मानव सेवा, परोपकारी, आदर्शवादी, कला में रूचि, प्रस्तुति कर्ण की विशेषता.

No comments: