- विश्व आर. निगम
फुटबाल विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर है. प्रशंसक अपनी टीम की जीत के लिए दुआये कर रहे है और टीमें भी अपने और से पूरा प्रयास कर रही है. मगर आज अंक ज्योतिष के माध्यम से पता करेंगे की इस विश्वकप में कौन सा खिलाड़ी अपनी टीम को विश्व कप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पायेगा. देखते है मेस्सी अर्जेंटीना को विश्व कप दिलाते है या विला स्पेन को या फिर कोई और.
इस विश्व कप में मेस्सी का नाम सबसे तेज़ी से उभर कर आ रहा है. हम उनके अंको क आधार पर जानेंगे की क्या वो सचमुच अपने देश को कप दिलाने में सक्षम है?
मेस्सी की जन्म तिथि- मेस्सी की जन्म तिथि २४ जून १९८७ है जिससे पता चलता है की वो मुख्यतः ६,३ और १ अंक से प्रभावित है और ये अंक उनके लिए बहुत भाग्यशाली भी है. उनके कोच माराडोना की जन्म तिथि भी ३ है जो उन्हें ३ अंक से प्रभावित बनती है और इस विश्व कप में मेस्सी माराडोना से बहुत लाभान्वित हुए है.
मेस्सी के अंक क्या कहते है उनके विश्व कप संभावनाओ के बारे में- २४ जून २०१० को मेस्सी अपने जीवन के २४वे वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं जो की उनके लिए भाग्य शाली अंक ६ पर आता है और यह वर्ष उनके लिए काफी सफल साबित हो सकता है. इसके साथ ही यह वर्ष २०१० भी अंक ३ पर आता है और ३ अंक भी उनके लिए भाग्यशाली है. तो अर्जेंटीना के प्रशंसक यह उम्मीद कर सकते है की मेस्सी अर्जेंटीना को विश्व कप के और करीब ले जायेंगे.
डेविड विला भी फुटबाल के जानेमाने नाम है और फुटबाल के कई विश्लेषक स्पेन को इस विश्व कप का प्रबल दावेदार बता चुके है. हम देखेंगे कि डेविड विला इस बार स्पेन को कहाँ तक ले जा पाते है.
डेविड विला की जन्म तिथि- डेविड विला की जन्म तिथि ३ दिसम्बर १९८१ है. जिससे उनके लिए महत्त्वपूर्ण अंक आते है - ३,७ और ९.
डेविड विला क अंक क्या कहते है उनके विश्व कप भविष्य के बारे में- डेविड इस समय अपने २९वे वर्ष में है जो उनके लिए बहुत भाग्यशाली नही लगता. उनके लिए मुख्यतः ३ और ९ अंक भाग्यशाली सिद्ध होते है जैसा की अभी २१ जून के मैच में उन्होंने २ गोल करके दिखाया भी था. यह वर्ष २०१० ३ के योग पर आ रहा है जो उनके भाग्य शाली अंको में से एक है इसका कुछ फायदा डेविड को मिल सकता है मगर फिर भी इस विश्व कप में वो अपने सर्वश्रेष्ठ समय में नही है. इस वर्ष उन्हें अगर अच्छा सहयोग मिले तो वो स्पेन के लिए कुछ संभावनाए जगा सकते है.
कुछ अन्य खिलाड़ी जो इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से अपनी टीम के लिए संभावनाए पैदा कर सकते है-
मिरोस्लाव क्लोसे- जन्म तिथि ९ उने १९७८, क्लोसे क लिए भाग्यशाली अंक ३, ६ और ९ है और वो अपने ३३वे वर्ष में है जिसका योग ६ है जो कि व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है. साथ ही साथ जर्मनी की संभावनाए भी बना सकते है.
क्रिस्तिअनो रोनाल्डो- जन्म तिथि ५ फरवरी १९८५, रोनाल्डो क भाग्य शाली अंक ५, ८ है और वो इस समय अपने २६वे वर्ष में है जिसका योग ८ प्राप्त होता है और यह वर्ष उनके लिए भी अच्छा साबित हो सकता है जिससे वो पुर्तगाल को विश्व कप कि दौड़ में बनाये रखने में मदद करेंगे.
No comments:
Post a Comment